जबेरा – रानी दुर्गावती वन अभ्यारण में दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर वाहनों के आवागमन से दुर्घटना की शिकार होते हैं ।ताजा मामला रानी दुर्गावती वन अभ्यारण में गुरुवार की शाम को घटित हुआ था।जंहा एक जंगली सूअर का झुंड दानी ताल से पुरनयाऊ के बीच रोड क्रॉस कर रहा था। तभी तेज गति से आते हुए अज्ञात वाहन ने एक जंगली सुअर में जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा।वही रास्ते से गुजर रहे कुछ युवकों ने घायल जंगली सूअर को सड़क पर पड़ा देखा। तो तत्काल ही रेंज में पदस्थ रेंजर विपुल प्रभात को सूचना दी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए रेंजर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे थे। किन्तु दुर्घटना का शिकार जंगली सूअर मृत हो चुका था। रेंजर ने मृत जंगली सूअर को अपने कब्जे में लिया।
शुक्रवार को इसी मृत जंगली सुअर का रेंजर विपुल प्रभात ने विधिवत कार्यवाही करते हुए जबेरा पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया।इसके बाद मृत सुअर को दानीताल के इको सेंटर प्रांगण में वन्यकर्मियों की उपस्थिति में जलाया गया।
सिग्रामपुर सड़क दुर्घटना का शिकार जंगली सूअर का हुआ पोस्टमार्टम-आंचलिक ख़बरें-मुकेश जैन

Leave a Comment
Leave a Comment