ब्रेकिंग न्यूज़ मलिहाबादलखनऊ*
रिपोर्टर मोहम्मद शाज़िल
राजधानी लखनऊ काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम मौंदा में आज रात में,,
एक कार जिसे पहले रोड से नीचे खेत में उतार गया उसके बाद कार में लगाई गई आग !
जब सुबह ग्रामीणों ने देखा तो देखते-देखते अफरा-तफरी मच गई ! जिसकी सूचना समदा चौकी पर दी गई ,, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है !
गाड़ी नंबर UP , 32 , L Z 5297 ,,
सफेद कलर की गाड़ी जो जलकर राख में तब्दील हो गई !
गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई सुबह जब लोगों ने देखा तो गाड़ी से सिर्फ धुंआ ही उठ रहा था !
सोचने वाली क्या बात है कि आखिर क्यों गाड़ी में आग लगाई गई !