विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधारोपण और जन जागरूकता का दिया गया संदेश-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 05 at 6.42.25 PM

 

विश्व पर्यावरण दिवस जो प्रत्येक साल 5 जून को मनाया जाता है। इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ओनली वन अर्थ रहा। इसी थीम पर सामुदायिक उत्प्रेरक गतिविधियों के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद के अंतर्गत कई स्वास्थ्य केंद्रों पर पौधारोपण किया गया। ताकि आने वाले समय में हमें शुद्ध वायु और शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके।WhatsApp Image 2022 06 05 at 6.42.24 PM

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरतर, करमचंदपुर,शेरपुर,राजापुर ,बालापुर के साथ ही उप केंद्र तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर पौधारोपण कर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में आसपास के क्षेत्रों के किशोर एवं किशोरी के माध्यम से पर्यावरण को लेकर समाज में जन जागरूकता फैलाने की बात कही गई। साथ ही यह भी बताया गया कि आप लोग क्षेत्र में जाकर बताएं कि हमारे द्वारा लगाए गए पौधे जब पेड़ बन जाएंगे तो वह जलवायु को परिवर्तन करने के साथ ही शुद्ध पेयजल एवं ऑक्सीजन इन्हीं की बदौलत हमें मिलेगी। हमें इसे बचाते हुए वातावरण को शुद्ध करने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ सेतू चंद, डॉ तौसीफ, डॉ पीपी सिंह ,डॉ चंदन वर्मा ,प्रीति, यासमीन ,सुशीला ,सीतमा यादव एवं बीपीएम संजीव कुमार मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment