खरीफ विपणन पंजीयन में किसानों को आ रही समस्या को दूर करने सलाह-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

 

जिला कटनी – खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में पंजीयन कराने के दौरान कृषकों को आ रही समस्याओं को दूर करने सलाह दी गई है। इसके तहत किसान द्वारा दर्ज कराया गया नाम आधार से भिन्न होने पर किसान को आधार केंद्र, पोस्ट ऑफिस जाकर आधार में नाम संशोधित कराना होगा। यदि किसान द्वारा दर्ज कराया गया नाम भू-अभिलेख में दर्ज नाम से भिन्न है तो किसान को संबंधित राजस्व अधिकारी से संपर्क कर भू अभिलेख में नाम संशोधित कराना होगा।

मूल भू-स्वामी की मृत्यु होने पर फसल का पंजीयन न होने की समस्या के निराकरण हेतु वैद्य वारिस या उत्तराधिकारी के नाम से भूमि का नामांतरण होने पर ही वारिस के नाम से पंजीयन किया जा सकेगा।

गिरदावरी में दर्ज फसल, रकवा, सिंचित तथा असिंचित रखवा एवं मौके पर बोई गई फसल रकवा, सिंचित असिंचित रकवा में अंतर होने पर एम.पी. किसान एप में दावा-आपत्ति के विकल्प को चयन कर सही फसल रकवा, सिंचित, असिंचित रकवा की स्थिति दर्ज कराना होगा। इसके लिए संबंधित पटवारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार से संपर्क कर समस्या का निराकरण करना होगा। साथ ही गिरदावरी में संशोधन के उपरांत ही पंजीयन किया जा सकेगा।

Share This Article
Leave a Comment