भाजपा अनुसूचित मोर्चा का जिला सम्मेलन-आँचलिक ख़बरें-महताब आलम

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 264

गाज़ीपुर जखनिया। जखनिया क्षेत्र के शिव मंदिर परिसर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन का आयोजन जिलाध्यक्ष शैलेष कुमार राम की अध्यक्षता मे किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने सर्वप्रथम महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में जो सम्मान अनुसूचित वनवासी समाज के लोगों को नहीं मिल पाया है वह सम्मान भाजपा में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व मे अनुसूचित जाति के लोगों को मिला है। इस समाज के लोग जहां भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे उन लोगों तक आवास, शौचालय,बिजली, रोड तथा पेयजल की व्यवस्था पहुचाई गई। क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था में शत प्रतिशत सुधार हो गया। प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने कहा कि जैसे पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ,श्री कृष्ण जैसे भगवान धरती पर थे वैसे ही हम लोग के बीच धरती पर इस समय भगवान के स्वरुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी आए हैं। उनके बताए हुए मार्गों पर लोगो को चलना चाहिए। पिछली विपक्षी की सरकार ने अनुसूचित बनवासी समाज के लोगों को अंधकार में रखा। मूलभूत सुविधाओं पहुंचाने में पूरी तरह से वंचित किए। लोगों को किसी योजनाओं का लाभ अब तक नहीं पहुंचाई थी। जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पहुंचाई है। सभी अनुसूचित भाइयों से निवेदन है कि योगी जी के हाथों को मजबूत करें। राज्यमंत्री प्रभुनाथ चौहान ने कहा कि बासफोर, दलित ,वनवासी समाज के लोगों को भाजपा सरकार ने भूमिहीनों को भूमि देने से लेकर तमाम योजनाओं से सुसज्जित किया। शिक्षा का स्तर काफी ऊंचे स्तर पर पहुंचाएं। भाजपा जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि विपक्ष की सरकारों ने ऐसे समाज के लोगों को खोखला कर दिया था। विपक्षी दलों की सरकारों में बिजली की क्या दुर्दशा थी आप सभी लोग भली-भांति जानते हैं। 6 घंटा दिन तो 6 घंटा रात में बिजली मिलती थी। लोगों के मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ता था।लेकिन यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश का चौमुखी विकास किए। इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राम, श्यामनारायण राम, रामराज वनवासी ने जखनिया विधानसभा के गांव गांव से सम्मेलन में अधिकांश अनुसूचित जाति एवम वनवासी समाज के लोगों को बुलाया था, जिसकी सराहना प्रदेश के अध्यक्ष ने भी किया। संचालन अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष शैलेश राम ने किया।

Share This Article
Leave a Comment