ग्राम पंचायत अंतर्वेद के चुनाव में हुई धांधली से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुनर्मतगणना की मांग
पीठासीन अधिकारियों ने प्रत्याशी को किया गुमराह, दूसरे दिन जनपद स्तर पर मतगणना को कह कर चोरी छुपे रात्रि में करा दिया मतगणना
समय 7 बजे होना था वोटिंग,नियम विरुद्ध 10 बजे से वोटिंग कार्य हुआ था शुभारंभ
जिला कटनी – जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र क्रमांक 23 प्रथम चरण में हुये, ग्राम पंचायत अंतर्वेद के चुनाव में लापरवाही का नजारा सामने आया है। खास बात है कि, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, दिनांक 25 जून के चुनाव में वोटिंग का समय शासन ने, 7 बजे से 3 बजे का रखा गया था. किन्तु तकरीबन 10 बजे से वोटिंग चालू की गई थी। समय न बढ़ाते हुए, 3 बजे गेट में ताला लगा दिया गया था. इसके बावजूद भी कुछ वोटरों को दबंग प्रत्याशी ने मिली भगत से पीछे के रास्ते से पोलिंग बूथों पर पहुंचाया गया है। इन्हीं कारणों से रात्रि 10 बजे तक मतदान चला। अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरपंच के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी गोकर्ण मिश्रा व, उसके साथियों के सामने अधिकारी दबाओं में आते नजर दिखाई दिये। जिसके चलते समय में लापरवाही बरती गई है। पीठासीन अधिकारी व थाना प्रभारी ने अन्य सरपंच प्रत्याशियों को गुमराह करते हुए बताया गया कि, विवादित स्थिति बनने के कारण वोटिंग लेट चालू हुई है. इसलिए मतगणना जनपद स्तर पर की जायेगी। अधिकारियों के गुमराह करने पर अन्य प्रत्याशी अपने साथियों के साथ अपने अपने घर चले गये। इसका फायदा उठाते हुए, अधिकारियों की मिली भगत से सरपंच पद के प्रत्याशी गोकर्ण उर्फ पंकज मिश्रा ने रात्रि तकरीबन 4 बजे मतगणना करवाकर, सरपंच पद का दावा किया गया है। ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि, चुनाव आयोग की अवहेलना करते हुए, प्रत्याशी गोकर्ण उर्फ पंकज मिश्रा ने पोलिंग बूथों पर नमकीन शरबत वोटरों को बंटवाकर प्रचार प्रसार भी करवाया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में हुई घोर गड़बड़ी के कारण रिटर्निंग ऑफिसर से मांग की गई है कि, अंतर्वेद की पांचों पोलिंग बूथों की पुनर्मतगणना कराईं जावे. अन्यथा उग्र आंदोलन करने में विवष हो जायेंगे. जिसकी जवाबदारी स्वयं जिम्मेदार अधिकारियों की होगी।