झाबुआ 29 जुलाई, 2022। शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की एन.सी.सी. इकाई द्वारा 21, म0प्र0 प्रदेश बटालियन एन.सी.सी. रतलाम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एच.पी.एच. अहलावत, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एनजेएस सिधु तथा संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 रविन्द्र सिंह के निर्देशानुसार महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी केप्टन डॉ0 गोपाल भूरिया के मार्गदर्शन में एन.सी.सी.केडेट्स द्वारा दिनांक 29 जुलाई 2022 को जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें केडेट्स ने जल संरक्षण के ऊपर स्लोगन लिखकर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन एन.सी.सी. अधिकारी केप्टन डॉ0 गोपाल भूरिया ने किया । इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर अथर्व बारिया, अंडर ऑफिसर जसवंत भाटीया आदि का विशेष सहयोग रहा ।