थाना उमरिया पान में पदस्थ एएसआई कार्यवाहक का विदाई समारोह-आंचलिक ख़बरें -रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 14

 

उमरिया पान थाना में ए एस आई सत्य देव सिंह की विदाई समारोह में जनप्रतिनिधियों एवं स्टाफ द्वारा फूल माला, उपहार भेंट कर विदाई की गई है। थाना प्रभारी गणेश विश्वकर्मा ने बताया कि एएसआई कार्यवाहक ने लगभग सैतिष वर्ष पुलिस विभाग में सेवा दी है इनका कार्य सराहनीय रहा है। 31 जनवरी को एएसआई का रिटायरमेंट हुआ है।1फरवरी को एस डी ओपी मोनिका तिवारी समस्त स्टाफ एवं जनप्रतिनिधियों ने विदाई समारोह में शामिल होकर फूल माला व श्री फल साल भेंट कर विदाई की गई है। विदाई समारोह में शामिल बन्धुओं को गक्कड़ भर्ता का भोजन कराया गया। उपस्थिति पुलिस स्टाफ रामेश्वर तिवारी,अवध दुबे, रत्नेश दुबे, योगेश पटेल एवं जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों की उपस्थिति रही है।

Share This Article
Leave a Comment