भगवान गणेश की आरती उतारकर, झाबुआ जिले की सुख समृद्धि की कामना की-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 2

 

सकल व्यापारी संघ रोटरी क्लब के सदस्यों ने, 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर, श्री चिंतामन गणेश मंदिर पर भगवान गणेश की आरती उतारकर, झाबुआ जिले की सुख समृद्धि की कामना की. आरती का लाभ दीपक दीनदयाल सतीश माहेश्वरी परिवार ने लिया। व्यापारी संघ और रोटरी सदस्यों ने केसरिया ध्वज और ढोल के साथ, भव्य शोभायात्रा निकालते हुए, शहर के प्रमुख मार्ग होते हुए, जिले के प्रसिद्ध झाबुआ के राजा की शरण में पहुंचकर, भगवान गणेश की आरती की और भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया. इसके बाद शोभायात्रा तुलसी गली स्थित हनुमान मंदिर पहुंची. यहां भगवान की आरती के बाद, दर्शन कर सुंदरकांड का श्रवण किया। भव्य शोभायात्रा से नगर का माहौल भक्तिमय हो गया. शोभा यात्रा में सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार काठी, सचिव हिमांशु त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष नीरज राठौर, उपाध्यक्ष पंकज मोगरा, कमलेश पटेल, दीपक माहेश्वरी, हरीश शाह, आम्रपाली, अशोक शर्मा, मनोज कटकानी, राजेश शाह, निर्मल आचार्य, पंकज साकी, सतीश माहेश्वरी समाजसेवी राजेंद्र लालन रविंद्र सिसोदिया, अजय शर्मा, महेश कोठारी, डॉक्टर मोहित शर्मा, हार्दिक अरोरा, कार्तिक निमा, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, गौतम त्रिवेदी, निलेश महाराज, बाबूभाई, ध्रुव काठी, अक्षय गांधी, विजय बारिया, संजय अमलियार, सोनू ,टीकम कहार महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती कुंता सोनी ,अर्चना सिसोदिया, भारती शर्मा, नैना कोठारी, समता काठी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष धर्म प्रेमी जनता शामिल थी। व्यापारी संघ और रोटरी क्लब के द्वारा, भव्य आयोजन मैं दिए सहयोग के लिए सभी भक्तों का धन्यवाद दिया। साथ ही मंदिर और विराजित गणेश भगवान के लिए की गई सुंदर आकर्षित व्यवस्था के लिए संघ द्वारा धन्यवाद दिया गया।

 

Share This Article
Leave a Comment