यातायात पुलिस पन्ना को मिला ये खास वाहन-आँचलिक ख़बरें-महबूल अली

Aanchalik Khabre
4 Min Read
sddefault 117

– पन्ना पुलिस अधीक्षक के प्रयासों से यातायात पुलिस को अत्याधुनिक तकनीक कैमरों से लैस ,इंटरसेप्टर व्हीकल वाहन , के माध्यम से नगर के अनंदर और हाईवे, पर बे लगाम तेज रफ्तार से दौडने वाले 2 व्हीलर,
3 व्हीलर, 4 व्हीलर, मालवाहक वाहन, सहित यात्री बसों को अब सीमित रफ्तार पर ही चलना होगा । वर्ना तुरंत ही देना होगा बड़ा जुर्माना ।

 

1. यातायात पुलिस पन्ना को मिला ये खास वाहन।

2. तेज रफ्तार से चलनेवाले वाहनों को चुन-चुनकर पकड़ेगा यातायात विभाग का ये अनोखा वाहन। खासतौर पर हाईवे पर रहेगी नजर ।

3. लगभग 300 मीटर की दूरी से भी नंबर प्लेट देख सकेगा इंटरसेप्टर वाहन।

4. वाहन में लगे कैमरों की सहायता से यातायात पुलिस करेगी चालानी कार्यवाही।

5. धर्मराज मीणा , S.P. पन्ना ने हरी झंडी दिखा कर वाहन किया र वाना।

पन्ना जिले में यातायात व्यवस्था को और बैहतर बनाने को लेकर यातायात पुलिस को एक अत्याधुनिक कैमरो से लैस इंटरसेप्टर वाहन की सौगात दी गई है । जिससे अब 800 मीटर की दूरी से वाहनों की ओवर स्पीड मापी जा सकेगी और 300 मीटर की दूरी से यातायात पुलिस के इस वाहन मे, आधुनिक तकनीक के कैमरे लगे होने से 300 मीटर दूर से आने जाने वाले वाहनों के नंबर प्लेट भी देख सकेगा। वाहन में स्पीड राडार साउंड मीटर सहित, अन्य कई तकनीकी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. जिससे यातायात में किसी भी प्रकार की कठिनाई ना आए। बतादें कि पन्ना शहर के तिराहों, चौराहों , में लग रहे घंटों जाम तथा ओवर स्पीडिंग की वजह से हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अब मध्य प्रदेश सरकार ने यातायात पुलिस को नई इंटरसेप्टर वाहन उपलब्ध कराई है जिससे वाहनों की तेज गति को मापते हुए उसे कम कराया जा सके तथा अपराधियों को पकड़ने में भी पुलिस विभाग को आसानी हो। जिसको आज पन्ना एस.पी. धर्मराज मीणा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

वाहन में लगे कैमरों की सहायता से यातायात पुलिस 300 मीटर की दूरी से वाहनों की नंबर प्लेट में लिखे नंबर आसानी से पढ़ सकेगी। 800 मीटर की दूरी से ओवर स्पीडिंग से चलने वाले वाहनों की स्पीड भी मापी जा सकती है । जिससे बाद में उनकी गति, स्पीड गवर्नर ,पर सुधार करने का काम आसानी से हो सकेगा। इसके अलावा इस वाहन की तकनीकी सुविधाओं के चलते रात में भी सुगमता के साथ यातायात पुलिस को कार्रवाई में आसानी होगी। एसपी पन्ना की मानें तो सड़क दुर्घटनाओं की मुख्य वजह वाहनों की ओवरस्पीडिंग होती है जिसके कारण गति को रोकने यातायात पुलिस का यह इंटरसेप्टर वाहन बहुत काम आएगा।

 

हालांकि आज यातायात पुलिस की इंटरसेप्टर वाहन को पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा हरी झंडी दिखाई गई है जिसके बाद अब यह वाहन सड़कों पर तेज गति से दौड़ने वाले वाहनों पर चुन-चुनकर कार्रवाई करेगा।

Share This Article
Leave a Comment