एस डी एम और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नें संयुक्त रूप।से फीता काटकर मेले का किया शुभारम्भ. विधि-विधान से गौ माता का पूजन कर मेले की हुई शुरूआत. *मेले में कृत्रिम गर्भाधान,पशुओं के किये गए टीकारण. पशु मेले में कराई गई पशुओं की जियोटैगिंग. -जनपद एटा के विकास खंड अलीगंज के गांव भरापूरा में पंडित दीन दयाल पशुआरोग्य मेले का आयोजन किया गया।मेले का शुभारंभ उपजिलाधिकारी अलीगंज मानवेन्द्र सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डाक्टर अशोक रत्न शाक्य विधायक पुत्र सूरज राठौर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और विधि-विधान से पूजन कर किया। मेले में शासन की तरफ चलाई जा रही महात्त्वाकांछे योजनाओं के बारे में पशुपालको को विस्तृत रुप से जानकारी दी गई।मेले के आयोजन के दौरान पशुओं के टीकाकरण और जियोटैगिंग के साथ मुँहपका-खुरपका का भी
इलाज किया गया।पशु मेले में पशुओं के गोवर से वर्मीकम्पोस्ट खाद ,कीटनाशक बनाये जाने की जानकारी भी दी गई।वहीँ डिप्टी सीवीओ राकेश शर्मा ने पशुपालकों से गौवंशो को निराश्रित न छोड़ने की अपील की है।कार्यक्रम के दौरान,सी वी ओ एटा ,डिप्टी सी वीओ के साथ पशुचिकित्सा विभाग के तमाम
चिकित्सक के अलावा पशु प्रेमी भी मौजूद रहे.
पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेश गुप्ता
Leave a Comment
Leave a Comment