ऑनलाईन नामनिर्देशन नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में नामनिर्देशन के लिए अभ्यर्थियों हेतु अतिरिक्त सुविधा-आंचलिक खबरे-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

झाबुआ, 11 जून, 2022। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल का पत्र दिनांक 09 जून, 2022 में नगरपालिका निर्वाचन में आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को ऑनलाईन नामनिर्देशन OLIN एप्लीकेशन के माध्यम से नामनिर्देशन भरने की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की जा रही है। OLIN एप्लीकेशन के माध्यम से अभ्यर्थी द्वारा स्वयं अथवा सुविधा केन्द्र पर अपना ऑनलाईन नामनिर्देशन OLIN तैयार किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी द्वारा OLIN को सबमिट कर उसका फाईनल प्रिन्ट आउट निकाला जाएगा। फाईनल प्रिन्ट आउट में पूर्तिया कर आवश्यक दस्तावेज संलग्न किए जाएगे और इसे नियत समयावधि में रिटर्निंग आफिसर के समक्ष में परिदत्त किया जाएगा। रिटर्निंग आफिसर द्वारा केवल वहीं OLIN विचारण में लिए जाएगें। जो अभ्यर्थी द्वारा नियत समयावधि में समक्ष में परिदत्त किए गए हो। विस्तृत जानकारी हेतु निर्देश जो प्राप्त हुए है, उसकी प्रतिलिपि संलग्न है। जिससे अभ्यर्थियों को प्रक्रिया समझने के लिए सहयोगी रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment