बीसलपुर में तहसील पत्रकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संपन्न-आंचलिक ख़बरें-रियाज अली

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 193

तहसील पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने पातीराम गंगवार

बीसलपुर तहसील पत्रकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संरक्षक अखिल सिंह तोमर बृजेश समाधिया के निर्देशन में वार्षिक चुनाव कराया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से तहसील पत्रकार एसोसिएशन का अध्यक्ष श्री पातीराम गंगवार को चुना गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पातीराम गंगवार ने कहा की पत्रकार साथियों ने मेरे कंधों पर पुनः महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नई ताकत के साथ कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी है।मैं पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ संगठन हित के लिए कार्य करता रहूंगा।श्री गंगवार ने कहा पत्रकार देश व समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।पत्रकारों को समय-समय पर सम्मान मिलने की आवश्यकता है।आज देखा जा रहा है पत्रकारिता में गिरावट लगातार आ रही है।इसके पीछे पत्रकारों को गहन मंथन करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा आगामी 5 फरवरी वसंतोत्सव के पर्व पर डिग्री कालेज के निकट नई कार्यकारिणी का शपथ व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।कवि सम्मेलन में देश के मशहूर कवि कवित्री यों शिरकत करेंगे।इस दौरान तहसील पत्रकार एसोसिएशन के सभी पत्रकार बन्धु मैजूद रहेगे मीटिंग के दौरान संरक्षक अखिल सिंह तोमर,अध्यक्ष पातीराम गंगवार,ओमप्रकाश गंगवार, रिविन शुक्ला,शिवकुमार प्रभाकर,सतीस कुमार, धर्मेंद्र सिंह चौहान, मो जैनुल, अवध सक्सेना,रूप किशोर जोशी,मो इस्तयाक अल्वी,बृजेश कुमार, समाधिया,सहित सत्य देब मिश्रा, सहित तमाम पत्रकार मैजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment