यूपी बरेली के बिथरी चैनपुर में पुलिस ने दो मुंह के सांप की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है। आरोपी पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल, पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि बिथरी चैनपुर में एक व्यक्ति के पास दो मुंह वाला सांप है। वह उसकी तस्करी करने की फिराक में है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दो मुंह वाले सांप के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम रामाशीष है। वह गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी के साथ में शाहजहांपुर का रहने वाला ओमपाल भी था। मगर पुलिस के आने की सूचना मिलते ही वह फरार हो गया। पुलिस अब ओमपाल की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से जो सांप मिला है उसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस सांप की तस्करी विदेशों में की जाती है। मिथ्य है कि इस सांप के सेवन से लाइलाज बीमारियां और सेक्स पावर बढ़ती है। मगर अभी तक इसका कोई प्रमाण सामने नहीं आया है।