अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी लिमिटेड एवं वर्ल्ड बैंक के* सहयोग से ऑल इंडिया इन्स्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेन्ट, भोपाल द्वारा नगर परिषद, नसरुल्लागंज के सभाकक्ष में सेमीनार आयोजित किया गया। सेमीनार में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उमा खंडेलवाल तथा भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नसरुल्लागंज एवं पूर्व नगर अध्यक्ष अनीता राजेश लखेरा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विनोद प्रजापति , विनीत खंडेलवाल एडवोकेट, वर्षा दोगने, बी.के. नेहा लखेरा तथा रचना भारी की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । मोटिवेशनल स्पीकर बी.के. नेहा ने महिलाओं को मेडिटेशन से होने वाले लाभ से अवगत कराया तथा सकारात्मक जीवन शैली पर व्याख्यान दिया । अन्य अतिथियों द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के स्वास्थ्य पर सीवरेज कनेक्शन से होने वाले लाभों पर जानकारी दी गयी। इस योजना के अन्तर्गत सभी घरों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ने और शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्यों से यह योजना प्रारम्भ की गई है। इस कार्यक्रम का संचालन ऑल इंडिया इन्स्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेन्ट की ओर से सुश्री बुशरा अलीम द्वारा किया गया।