राजेंद्र राठौर
जिले में त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन ज.प. झाबुआ, राणापुर, रामा, मेघनगर में दोपहर 01 बजे तक 53.47 प्रतिशत मतदान हुआ
मतदान केन्द्रों पर भारी संख्या में वोट डालने की होड लगी
मतदान पूर्णतः शांतिपूर्ण चल रहे है
झाबुआ 01 जुलाई, 2022। त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में जनपद पंचायत झाबुआ, राणापुर, रामा एवं मेघनगर में 01 जुलाई को मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हो गया था। दोपहर 01 बजे तक जनपद पंचायत झाबुआ में 56.45 प्रतिशत, जनपद पंचायत रामा में 58.65 प्रतिशत, जनपद पंचायत राणापुर में 43.35 प्रतिशत, जनपद पंचायत मेघनगर में 54.21 प्रतिशत इस तरह चारों जनपद पंचायतों में 53.47 मतदान हुआ। मतदान केन्द्रो पर मतदान करने वालों की भीड देखी गई। लोगों में मतदान करने की होड लगी थी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी जनपद पंचायत रामा के अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र छापरी पहुचे यहां पर व्यवस्था का जायजा लिया। कानून व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मतदाताओं से रूबरू चर्चा की एवं मतदाताओं को किसी भय या दबाव जैसी स्थिति तो नहीं है। मतदाताओं ने बताया कि यहां पर किसी प्रकार का भय या दबाव नहीं है। मतदाताओं में यहां पर भारी उत्साह था। इसके पश्चात रामा में आदर्श मतदान केन्द्र का अवलोकन किया एवं व्यवस्था चुस्त दुरूस्त पाई गई। मतदाताओं में उत्साह था। अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र पारा का भी अवलोकन किया एवं व्यवस्था का जायजा लिया।
झाबुआ जिले के पंचायत चुनाव की निगरानी पहली बार ड्रोन कैमरे के जरिए हो रही है । चिह्नित मतदान केंद्रों पर ड्रोन टीम पहुंचेंगी, जहां वह मतदान स्थल के विजुअल लेकर पलभर में सोशल साइट्स के जरिए प्रशासन को भेजेगी ताकि अव्यवस्था मिलने पर तुरंत वहां पुलिस बल मौके पर पहुंच सके।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि पंचायत चुनाव में पहली बार यह प्रयोग जिला प्रशासन करने जा रहा है।जिले के दो जनपद रामा और राणापुर के सवेंदनशील मतदान केंद्रों पर ड्रोन से फूटेज लिये जा रहे हैं इस व्यवस्था में निर्धारित ड्रोन टीम द्वारा अपने कैमरे और मोबाइल के जरिए सोशल साइट्स पर तुरंत इन फोटो और वीडियो को दिखाया जाएगा और लाइव अपडेट मिलने से प्रशासन को यह लाभ होगा कि तुरंत अव्यवस्था वाले मतदान दल पर टीम पहुंचकर वहां पर व्यवस्था बना सकेगी। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील सहित जिन पंचायतों में अव्यवस्था की निगरानी करनी है उन चिह्नित मतदान स्थल पर पहुंचकर लाइव फुटेज देगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी होगा कि कहीं कोई उपद्रव या उपद्रवी तत्व माहौल बिगाड़ कर वहां से भाग जाते हैं, तो उनके चित्र कैमरे में कैद हो जाएंगे और तुरंत उनकी पहचान कर कार्यवाही किया जा सकें। इस तरह निर्भीक और निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन झाबुआ पहली बार पंचायत चुनाव में ड्रोन कैमरे का उपयोग कर रही है।
मतदान केन्द्र मातासुला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के द्वारा भी मतदान केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लिया एवं राणापुर जनपद क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्र पर लगे अधिकारी कर्मचारीयों का उत्साहवर्धन किया। मतदान केन्द्रो पर नव युवा मतदाताओं जिनके द्वारा प्रथमबार मतदान किया जा रहा था उन्हें प्रोत्साहित किया एवं वृद्ध मतदाताओं का आभार व्यक्त किया एवं उनके साथ फोटो भी खिचवाएं। मतदाताओ के लिए टेंट, शुद्ध पेयजल, बैठक, व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्वाचन में लगे पुलिस के जवानों के साथ कोटवार से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन एवं सम्मानित किया। कोटवार एवं पुलिस जवान, पुलिस अधीक्षक से हाथ मिलाकर बेहद प्रसन्न हुए । कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतदान केन्द्र पर विजिटर्स बुक पर भी हस्ताक्षर किए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्र छापरी, रामा, रोटला, हिडी बडी, हिडी छोटी, गोमला, पिटोल बडी, दोतड बडी, कुंदनपुर, आम्बा पिथनपुर, पारा, मातासुला, वागलावाट मोहनिया, गेहलर बडी आदि मतदान केन्द्र पर भ्रमण किया।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल भाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, रिटर्निंग अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, तहसीलदार रामा सुनिल डावर, सीईओ जनपद विरेन्द्र सिंह रावत, रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार सुखदेव डावर, एसडीओपी पेटलावद सोनू डावर, नायब तहसीलदार बबली बर्डे, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. शैलेश बबेरिया, सीईओ जनपद राणापुर जी.एस.बुजाल्दा, ब्लाक मेडिकल आफिसर राणापुर डॉ. जितेन्द्र चौहान, एसडीओपी झाबुआ बबिता बामनिया, नायब तहसीलदार जितेन्द्र सोलंकी, झाबुआ सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार झाबुआ आशीष राठौर, जिला स्तरीय प्रशिक्षक प्रो रविन्द्र सिंह, उपयंत्री के.एस.तिवारी आदि उपस्थित थे एवं मतदान स्थल पर भारी मात्रा में कानून व्यवस्था के नियंत्रण के लिए पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।