सिलौड़ी- प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत प्रदेश के छात्र/ छात्रओं को बैग में निशुल्क मूंग वितरण का ग्रामीण क्षेत्र में 18/05/2022 बुधवार को शुभारंभ हुआ। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की मंशा अनुसार बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराने एवं उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए निशुल्क खाद्यान्न प्रदान किया गया जिसमें प्राथमिक शाला की छात्र छात्राओं को 10 किलो मूंग का वितरण एवं माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं को 15 किलो मूंग का वितरण किया गया। मां वीरासन देवी प्रांगण के बाजू से कचनारी स्थित कचनारी शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 81 से भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय जी के मुख्य अतिथ्य में शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत प्राथमिक शाला के उपस्थित छात्र छात्राओं को बैग में 10 किलो मूंग निशुल्क वितरण की गई। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमित राय भाजयुमो जिला सह मीडिया प्रभारी, सेल्समैन विकेश साहू, राम सिंह, नीरज छोटू राय, जिनेश, सादिक, सुदामा आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।