अमरपाटन – मतदान दल को ग्रामीणों ने रोका , बस के आगे बैठे ग्रामीण , काल होना हैं मतदान , रोड नही तो वोट नही के मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका रास्ता, लामबंद हुए ग्रामीण, सेक्टर 21 व 22 के मतदान क्र 72,73,74,75,76 में लगी बस को ग्रामीणों ने रास्ते मे रोका, सड़क नही होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोका बस, केंद्र में जा रही थी बस , पहले भी ग्रामीणों ने किया था वोट का बहिष्कार, अमरपाटन जनपद के ग्राम पंचायत किरहाई के ग्राम जुर्मनिया का हैं मामला, अभी तक नही पहुचे कोई अधिकारी।
मतदान दल को ग्रामीणों ने रोका-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment