दमोह बांदकपुर में संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आज्ञा अनुवर्ती शिष्य परम पूज्य निर्यापक मुनि श्री 108 समता सागर जी महाराज पूज्य मुनि श्री 108 महा सागर जी महाराज पूज्य मुनि श्री 108 निष्कंप सागर जी महाराज ऐलक 105 श्री निश्चय सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में एवं पूज्य मुनि श्री 108 निष्कंप सागर जी महाराज की प्रेरणा से स्थानीय दिगंबर जैन समाज बांदकपुर मैं समाज के छोटे-छोटे बच्चों युवकों में धार्मिक संस्कार हो धर्म की प्रभावना हो इसी भावना के साथ पूज्य मुनि श्री ने रंग पंचमी के शुभ अवसर पर आचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला का शुभारंभ करवाया पूज्य मुनि संघ के सानिध्य में ऐतिहासिक श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन हुआ था इसके पश्चात आज मुनि श्री ने बांदकपुर से मंगल विहार किया मंगल विहार में सकल दिगंबर जैन समाज के प्रत्येक सदस्य मुनि श्री संघ के साथ बिहार किया पूज्य मुनि संघ की आहार चर्या पिपरिया साहनी में संपन्न हुई पिपरिया साहनी पहुंचने पर मुनि श्री के सानिध्य में पारसनाथ विधान का आयोजन भी हुआ