क्रिकेट मैच के समापन समारोह में पहुंचे पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार सिंह-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 21 at 8.40.02 PM

 

अमरपाटन ग्राम पड़हा में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जिसमें कई टीमों ने लिया भाग, कई दिनों का खेल होने के बाद धौराहरा एवं करही टीम पहुंची फाइनल , जिनके बीचआज हुआ मैच, आज खेल समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोज नरेंद्र तिवारी के द्वारा की गई क्रिकेट मैच करही बनाम धौरहरा के बीच खेला गया पहली बेटिंग करने उतरी धौरहरा125 रन बनाई ,लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम करही ने98में ही ऑल आउट हो गई काफी रोमांचक मैच में धौराहरा टीम विजई हुई विजेता टीम को पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार सिंह के हाथों शील्ड एवं इनाम राशि 11000 प्रदान की गई वही उपविजेता टीम को 5000 एवं शील्ड प्रदान की गई मौके में ग्रामीण आम जनमानस रहे मौजूद.WhatsApp Image 2022 03 21 at 8.40.03 PM

Share This Article
Leave a Comment