थाना बड़वारा पुलिस ने दो गांजा तस्करों को 29 किलो गांजा व दो कार सहित किया गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 28 at 6.07.17 PM

 

जिला कटनी – शासन प्रशासन के मार्गदर्शन व गाइड लाइन में अवैध गांजा तस्करों के ऊपर जोर दार शिंकजा कसने में कटनी जिले की पुलिस सक्रिय है। थाना बड़वारा पुलिस को मुखबिर की सूचना से जानकारी मिली की दो अलग गाड़ियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए हुए शहडोल मार्ग से कटनी आ रहे हैं मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने दो टीमें का गठन कर गुड़ा मोड़ विलायत कला एवं मक्षगवां के लिए रवाना किया। ग्राम मक्षगवां टोल नाके मारुति सुजकी गाड़ी को स्टाफ की मदद से रोकने की कोशिश की गई चालक ने भागने की कोशिश किया पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया। जानकारी लेने पर निलेश कुशवाहा पिता दुर्गा कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी रांझी बड़ा पत्थर जबलपुर का निवासी होना बताया कार की तलाशी लेने पर सीट के नीचे बने
केविन में 21 किलो गांजा वेगन आर गाड़ी में आरोपी के कब्जे से जब्त कर गिरफ्तार किया गया। ग्राम गुड़ा कला मोड़ के विलायतकला की ओर से मारुति सुजुकी दिखी जिसे पुलिस स्टाफ द्वारा रोकने का प्रयास किया गया किंतु गाड़ी चालक भागने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस शिकंजे में फस गया पूछताछ करने पर अपना नाम रोहित विश्वकर्मा पिता मृगुनाथ विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर रांझी जबलपुर का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर गाड़ी की सीट के नीचे बने केविन से 18 किलो 400 ग्राम कीमती गांजा आरोपी से जब्त कर गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी के कब्जे से 39 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा अनुमानित कुल कीमती 4.00.000 रूपए व दो कार जप्त कर आरोपियों को गिरफतार किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है गांजा कहां से लाया गया एवं कहां ले जा रहे थे व कार मालिकों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस कार्यवाही के दौरान तस्करों को पकड़ने में थाना प्रभारी अंकित मिश्रा अनिल पांडे के.के.सिंह रवि शुक्ला रामनरेश पाठक लालजी यादव विजय चढ़ार नरेंद्र मिश्रा नंदकिशोर पटेल संतोष यादव राजकुमार आशीष त्रिपाठी वकील यादव अभय यादव की विशेष भूमिका रही।

Share This Article
Leave a Comment