भ्रष्ट अधिकारी के पास इतने प्लाट कैसे बिना परमिशन कैसे बना रहा मकान?आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 25 at 7.18.35 PM

क्या अधिकारियों को छूट है बगहा में प्लाट बनाने की?
बगहा में अवैध प्लाटिंग तो हो रही है और कुछ मकान टूटे भी हैं पर बाईपास में कुछ मकान की तेजी से बाउंड्री डालकर प्लाटिंग को कब्जे में किया जा रहा है जानकार सूत्रों द्वारा पता चला है कि रीवा के प्रकाश नारायण त्रिपाठी के पास सतना में 3 से 4 प्लॉट है जो यहां के ठेकेदारों को ठेका देकर अपने प्लाट में बाउंड्री खिंचा ने का काम करवा रहे हैं इसी तरह बगहा की जमीन में भी बिना मंजूरी के काम हो रहा है प्रकाश नारायण त्रिपाठी के तीन से चार प्लाट हैं जो सतना में हैं इस अधिकारी के पास इतना पैसा कहां से आया यह जांच का विषय है? WhatsApp Image 2022 05 25 at 7.18.35 PM 1 e1653547951819क्या यह अधिकारी भ्रष्टाचार से लिप्त हो सकता है आज आम आदमी के पास खाने को तो है नहीं पर इस अधिकारी के पास तीन से चार प्लाट है इसका सबूत वहां काम तेजी से चल रहा है नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को फुर्सत ही नहीं इनका काम रुकवाया जाए वह अवैध निर्माण को रुकवाया जाए या तोड़ा जाए किन के इशारे से वार्ड नंबर 3में प्रकाश नारायण त्रिपाठी का काम तेजी से चल रहा है

Share This Article
Leave a Comment