गुजर रही थी शोभा यात्रा अचानक से आंधी आई तो हनुमान रूप धरण कलाकार ने मुस्लिम के घर में ली पनाह-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 05 at 10.49.07 PM

 

 

देश में जहां शोभयात्राओं को लेकर हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं बरेली में बुधवार को सांप्रदायिक सद्भाव की अद्भुत मिसाल देखने को मिली।

बरेली में अलखनाथ मंदिर रोड पर परशुराम शोभायात्रा गुजर रही थी, तभी अचानक मौसम बदल गया और आंधी-बारिश शुरू हो गई। ऐसे में भगवान हनुमान का रूप धारण किए कलाकार और उनके साथी पास में ही रहने वाले हनीफ और गुड्डू के बुलावे पर उनके घर पहुंच गए। इस दौरान दोनों ने उनसे सिर पर हाथ रखवाकर आशीर्वाद लिया और देश में अमन की दुआ भी मांगी। हनीफ ने बताया कि अल्लाह और ईश्वर एक हैं। यह हम इंसानों की फितरत है कि हम उन्हें अलग-अलग देखते हैं। मैंने भगवान हनुमान के स्वरूप से आशीर्वाद भी लिया और मुल्क की अमन और तरक्की के लिए दुआ भी मांगी।

परशुराम युवा मंच की ओर से दो दिवसीय भगवान परशुराम प्राकट्य उत्सव के तहत बुधवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ तुलसी मठ से मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष एके पांडे, जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने किया। इससे पहले तुलसी मठ में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। बैंड बाजों के साथ निकाली गई शोभायात्रा में भगवान परशुराम और श्रीराम दरबार सहित विभिन्न आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। नाट्य मंडल के कलाकार भी विभिन्न स्वरूपों में शामिल होकर शोभायात्रा का बने रहे। आंधी और बारिश के बावजूद शोभायात्रा लगातार अपने पथ पर बढ़ती रही और सिविल लाइंस स्थित श्री हनुमान मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। तमाम जगहों पर श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया।

Share This Article
Leave a Comment