फाइलों में सिमटीं शासन की योजनाएं
विदिशा // जिले के उदयपुर में तापमान बढ़ते ही जल संकट की समस्या देखने को मिल रही है आपको बता दें कि उदयपुर की ओटन नदी सूखने के साथ ही कुआ, बावड़ी से गंदा पानी निकल रहा है जल स्तर के गिरने के कारण कुछ हेंडपंप भी बंद हो गये हैं
लगभग 7 हजार की आबादी बाला गंज बासौदा तहसील का सबसे बड़ा पहाड़ी कस्बा पुरातत्व नगरी उदयपुर की आधी आबादी भीषण जल संकट से गुजर रही है उदयपुर में कई परिवारों को पीने का पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के निवासीयों को लगभग 2 किलोमीटर दूरी से पानी लाना पढ़ता है
वही क्षेत्र में चल रही योजना के नलो में पानी आने का लोग घंटों तक इंतजार करते रहते हैं तो कुछ लोग मजबूरी में पानी खरीदते है ग्रामीणों का कहना की यहां पानी की टंकी है लेकिन टंकी तक पानी नहीं पहुंचता है