एस्सार पावर एमपी लिमिटेड ने बिना पूर्व सूचना मजदूरों को निकाला-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 227

एस्सार पावर एमपी लिमिटेड बंधौरा मे बिना किसी अग्रिम सूचना के मजदूरों को बाहर किया गया।

सिंगरौली बैढ़न एस्सार पावर एमपी लिमिटेड बंधौरा अभी स्थानीय लोगों को एस्सार पावर प्लांट सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया है और बंधौरा चौकी के अंतर्गत जो पावर प्लांट लगा है उसमें से 355 लोगों को अभी बाहर निकाल दिया गया है एक नंबर गेट पर अभी सभी गाड़ियों को रोक दिया गया है और अपनी मांगों को लोग लेकर रोड पर खड़े हैं अपने मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय लोगों को 70 % रोजगार देने का निर्णय लिया गया है कुछ लोग अपने कर्मचारियों को लगवाने के लिए बोलते हैं कि 10 आदमी मेरे रख लीजिए मैं मामले को सट्टा देता हूं ऐसे कंपनी अपने काम को चला रही है कंपनी द्वारा बताया जा रहा है कि सोमवार को कलेक्टर महोदय एसडीएम के साथ इस मामले की सुनवाई की जाएगी की कितने लोगों को बाहर निकले आदमियों को लिया जाए या नहीं लिया जाए बाहर से आए कर्मचारियों को अभी तक नहीं निकाला गया है जो अपने स्थानीय लोग हैं उनको अभी तक 350 लोगों को बाहर निकाल दिया गया है.

Share This Article
Leave a Comment