को मेडिकल कॉलेज की नवीन ओपीडी में जिले की पहली ईईजी मशीन ( इलेक्ट्रोएनसिफलोग्राफी मशीन) का उद्घाटन होने से दतिया के नागरिकों को मिर्गी नशे के कारण मानसिक रोग और अन्य मस्तिष्क से संबंधित रोगों के लिए उपयोगी है अतः इन रोगों के मरीजों को अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा अब इन रोगों का इलाज दतिया में ही होगा गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने कहा कि 40 ऑक्सीजन बिस्तरों के उद्घाटन के पश्चात अब नवीन ओपीडी में अब 265 बिस्तरों की व्यवस्था हो गयी है इस दौरान डीन डॉ दिनेश उदेनिया सी एच एम ओ डॉ आर बी कुरेले सिविल सर्जन डॉ के सी राठौर अस्पताल अधीक्षक डॉ अर्जुन सिंह सह अधीक्षक डॉ सचिन यादव डॉ हेमंत जैन डॉ के एन आर्य डॉ मुकेश शर्मा सहित भाजपा जिला पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी जन उपस्थित रहे
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी ने मेडिकल कॉलेज नवीन ओपीडी में जिले की पहली ईईजी मशीन 40 ऑक्सिजन बिस्तरों और कोविड स्किल लैब का किया उद्घाटन-आंचलिक ख़बरें -मोनू शर्मा

Leave a Comment
Leave a Comment