श्रीमद् भागवत कथा का किया गया आयोजन-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read

गांव मंगरोला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया .आपको बता दें की गांव मंगरोला में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें पूजन और कलश यात्रा कथा स्थल से लेकर गांव की हर गली हर मोहल्ले में निकाली गई और मंगरोला शिव मंदिर में पहुंच कर बड़ी शिद्दत के साथ कलश में जल भरकर पूजन किया गया . कलश यात्रा में युवक और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें गांव मंगरोला के ग्रामवासी ऐसे कार्यक्रम प्रति वर्ष कराते रहते हैं. श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए आसपास के गांव वाले लोग यहां पहुंचकर कथा सुनने आते हैं. यह श्रीमद् भागवत कथा शाम 8: बजे से लेकर लगभग 12:बजे तक चलेगी. जिसमें कई भाजपा नेता यहां पहुंचेंगे. कथा में भाजपा विधायक के पहुंचने की संभावना है. इस मौके पर विनीत गुर्जर पुष्पेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह लोहिया मनोज विनोद भागमल सिंह बब्बू सिंह जग्गा सिंह आदि महिलाएं सहित लोग मौजूद रहे.

 

Share This Article
Leave a Comment