अपराजिता महिला संघ जो कि एम पी टूरिज्म बोर्ड का एक प्रोजेक्ट है. जिसके तहत चोरल तहसील महू जिला इंदौर में बालिकाओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जानकारी देते हुए ट्रेनर सुहानी शुक्ला ने बताया कि, अपनी आत्म रक्षा के लिए बालिकाओं को सारे गुर सिखाए जा रहे हैं. जिसमें लाठी , पेन, चाकू से और बगैर किसी हथियार के किस तरह से वे अपने आपको सुरक्षित कर सकती है।
अपराजिता महिला संघ के कार्यकर्ता जगदीश दांगी ने बताया कि, एक सौ पचास बालिकाएं यहां संस्था के बैनर तले आत्म रक्षा का प्रशिक्षण ले रही है।
आत्मरक्षा का छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण-आंचलिक ख़बरें- नूर मोहम्मद शेख

			Leave a Comment
		Leave a Comment		
	

 
			 
                                
                             