सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास स्थित सुलभ कांप्लेक्स में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिला है युवक की शिनाख्त शाहगढ़ निवासी बिल्ले रैकवार के रूप में की गई है जो कि सागर से छतरपुर तक चलने वाली गोल्डन ट्रांसपोर्ट बस में हेल्पर था बीती रात बस सागर आकर निकल गई सुबह सुलभ कंपलेक्स के पास उस बस के हेल्पर बिल्ले का शौक मिला सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है सीएसपी रविंद्र मिश्रा ने बताया कि मर्ग कायम कर युवक की मौत की जांच की जा रही है।