खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से, जहां किसानों के मकानों का सर्वे किया जा रहा है. जिसमें लेखपाल सतीश चंद्र ने गांव मंगरोला पहुंच कर, किसानों से जानकारी ली. और उनके मकानों को चिन्हित कर, सर्वे करना शुरू कर दिया है. आपको बता दे की यह किसानों का सर्वे, जो किया जा रहा है. सबसे पहले तो ड्रोन कैमरे के द्वारा नक्शा तैयार किया गया. और उसके बाद नक्शे के आधार पर, लेखपाल सतीश चंद ने गांवों में जाकर, लोगों के मकानों को चिन्हित कर. उनका डाटा तैयार किया जा रहा है. जिसमें उनके मकान घरौनी में दर्ज किए. जिसमें दर्ज होने के बाद किसान, इस घरौनी पर भी लोन ले सकता है. पहले जो जमीन थी. जिस पर मकान बने हुए थे. उसको दादा लाई कहा जाता था. लेकिन अब उसको घरौनी में दर्ज किया जा रहा है. जैसे किसानों की जमीन को खतौनी में दर्ज किया जाता है. वैसे ही अब जिस मकान में रह रहे हैं. जिस जगह में रह रहे हैं. उसको अब घरोंनी में दर्ज किया जाएगा.
किसानों के मकानों का सर्वे, घरौनी में दर्ज होंगे किसानों के मकान-आंचलिक ख़बरें-दीपक कुमार
