डेढ़ साल की बच्ची कुएं में गिरने से मचा हड़कंप-आँचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 07 at 4.03.30 PM

 

नंन्ही बच्ची प्रियांशी खेलते समय गिर गयी थी कुँए में

मोहल्ले वालों की मदद से बच्ची को सकुशल निकाला गया बाहर

एक युवक ने सूखे कुएं में कूदकर बचाई बच्चे की जान
बासौदा की लाल पठार की घटना से भी नही लिया सबक

एंकर :: मध्य प्रदेश के विदिशा के नंदवाना क्षेत्र में 40 फीट गहरे कुएं में डेढ़ साल की बच्ची गिरने से हड़कंप मच गया, बच्ची को स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल बाहर निकाल लिया गया—
नंदवाना मोहल्ले में पुराने सूखे हुए में बच्ची के गिर जाने से हड़कंप मच गया, एक युवक उसके पीछे बचाने के लिए कुएं में भी कूद गया बाद में मोहल्ले वालों के प्रयासों से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया, मामला नंदवाना क्षेत्र में पुराना कुआं का है जहां खेलते हुए एक डेढ़ साल की बच्ची प्रियांशी उसमें गिर गई प्रियांशी के गिरने के बाद वहां मौजूद संतोष प्रजापति भी कुएं में कूद गए ,
जिनको बचाने आसपास के लोग दौड़ पड़े ।
इस अफरातफरी में मोहल्ले के लोग उस बच्ची को बचाने का प्रयास करने लगे बास्केट और बड़ी-बड़ी बाल्टी की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो एक युवक कुएं में उतरा और बच्ची को अपने पेट से बांध का बहार निकाला और उसके बात संतोष को बाहर निकाला गया कुएं में गिरने की वजह से बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं वहीं संतोष के पैर में भी चोट लगी है बचाव कार्य में लगे संतोष प्रजापति ने बताया कि कुआ बहुत पुराना है खेलते हुए बच्चे कुएं में गिर गई थी, लेकिन उसमें कचरा भरा हुआ है जिसके कारण बच्ची को गंभीर चोटें नहीं आई है बताया गया कि कुआं लगभग 40 फीट गहरा है
जिसमें करीब 10 फीट कचरा भरा हुआ है वही क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ताराबाई का कहना है कि कई वर्ष पुराना एक कुआं इसे बंद करने की बजाय इसकी साफ-सफाई पर जाली लगानी चाहिए ताकि पेयजल की कमी को दूर किया जा सके —
कुछ माह पूर्व ही विदिशा के गंजबासौदा में लाल पठार नामक ग्राम में जो हादसा हुआ था, जिसमें बच्चे को बचाने के दिए कुएं में कूदे 14 लोगों की जान चली गई थी, ऐसी घटना दोबारा घटित ना हो इसलिए इस कुँए का उचित प्रबंध समय रहते प्रशासन को कर देना चाहिए—

Share This Article
Leave a Comment