सिंगरौली, अचानक मौसम का बदला मिजाज आज सुबह से हल्के लाल बादल दिखाई दे रहे थे दोपहर 4:00 बजे हलकीआंधी तूफान के साथ ओले की बरसात होने लगी जिससे किसानों के चेहरे पर लकीरें खिंच गई हैं इस वर्ष बार-बार मौसम अचानक बिगड़ने से लगातार किसान परेशान हो रहे हैं जिले में कई ग्रामीण क्षेत्रों में वारीस हुआ चांचर,सुहिरा,माड़ा,मझौली, उज्जैनी, दूधमनिया, सरई,दूधमनिया आदि गांवों में बरसात के साथ ओले पड़े हैं रवि फसलों में गेहूं चना मसूर सरसों मटर में अरहर किसानों की क्षति हुई है फिलहाल यह कहा नहीं जा सकता है कितना प्रतिशत किसानों की फसल का नुकसान हुआ है राजस्व विभाग के जांच के बाद ही कह पाना उचित होगा अभी मौसम साफ नहीं हुआ है चमक गरज के कारण किसान उदास दिख रहे हैं और किसानों को इस बात का चिंता लगातार सता रहा है कि कहीं से ज्यादा ओले गिरे तो हम बर्बाद हो जाएंगे और फसल हमरी नष्ट हो जाएगा।