https://youtu.be/xWc4wDlrsgU
डायल 112 आई पर नही की कोई कार्यवाही।
बरेली के कटरा चांद खान में रहने वाली महिला नारी सेवा समिति के सदस्यों के साथ एसएसपी ऑफ़िस पहुंच कर अपने ही जेठ के लड़के जेठानी और उनके साथियों की शिकायत करते हुए कहा है कि
जेठ का लड़का आए दिन उन्हें तरह तरह से प्रताड़ित करता है।और शराब के नशे में वह गंदी गंदी गालियाँ देता है जब उससे मना किया जाता है तो जान से मारने की धमकी देता है।
नशे में धुत अपने साथियों के साथ घर आया और गालियां देने लगा।और मध्यरात्रि में उसने आतिशबाजी शुरू कर दी,जिसमे उसने उनके घर के कुंडे में एक रस्सी में पटाखे बांध कर आग लगा कर उन्हें और उनके घर को जलाने की कोशिश की, शोर सुनकर जब बाहर निकली महिला तो करन ने एक बारूद का गोला उनकी तरफ फेंक दिया जिससे वह बाल बाल बच गयी और डायल 112 को कॉल किया तो पुलिस कर्मी तो आए पर उन्होंने कोई भी कार्यवाही नहीं कि और उल्टा पीड़िता संगीता को ही अभद्र भाषा बोलने लगे।
संगीता ने बताया कि यह दबंग प्रवृत्ति के लोग पहले भी उनके घर के सीसीटीवी कैमरों को तोड़ चुके हैं।पुलिस को इस विषय में पहले भी बताया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही किये बिना ही मामला कचरे में डाल दिया पुलिस शायद किसी अनहोनी के इंतज़ार में है,इस घटना से पूरा परिवार सहमा हुआ है।उन्हें डर है कि कब यह लोग उन्हें जान से मार दें।