श्रीराम फाइनेंस कंपनी में लगी आग-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read

श्रीराम फाइनेंस कंपनी में लगी आग : कहीं इंश्योरेंस का चक्कर तो नहीं !
स्पॉट पर मिले एक्सपायर्ड फायर उपकरण व सिलेंडर
फॉयर सेफ्टी के मानकों पर फेल उतरी फाइनेंस कंपनी

सतना बस स्टैंड स्थित श्रीराम फाइनेंस कम्पनी में आज सुबह लगभग 8 बजे हुई भीषण अग्निदुर्घटना को कंट्रोल करने में फायर विभाग को खुद के फायर ब्रिगेड के अलावा बिरला सीमेंट प्लांट की फायर ब्रिगेड को भी स्पॉट पर बुलवाना पड़ा। भीषण आगजनी को रोकने के लिए नगर निगम की जेसीबी, वाटर लोरी और विद्युत वाहन का भी उपयोग किया गया है। इस आगजनी पर तकरीबन दोपहर 12 बजे तक काबू पाया गया। इसके बाद फायर अधिकारी आरपी सिंह परमार और फायर टीम द्वारा स्पॉट की जांच की गई है। सूत्र बताते हैं कि जांच में फाइनेंस कंपनी फायर सेफ्टी के मानकों पर फेल पाई गई है। स्पॉट पर वर्ष 2013 और 2015 के एक्सपायर्ड डेट के फायर उपकरण व फायर सिलेंडर पाए गए। जांच में फायर विभाग द्वारा आगजनी मे फाइनेंस कंपनी की भूमिका और अग्निदुर्घटना के कारणों को भी संदिग्ध माना गया बहरहाल, कंपनी में हुई इस आगजनी को लोग इंश्योरेंस के फर्जी खेल से भी जोड़ रहे हैं।अब देखना यह है कि इस मामले में फायर विभाग और नगर निगम प्रशासन कंपनी के खिलाफ कोई कार्यवाही करता है या फिर इंश्योरेंस के नाम पर आगजनी के ऐसे फर्जी खेलों को ले-देकर हमेशा की तरह चलता कर देता है।

Share This Article
Leave a Comment