सिंगरौली में विकास के नाम पर नगर निगम दिख रही नाकाम,
जयंत से बनौली हर्रई बैढ़न बाईपास रोड निकलती है रोड में सैकड़ों गड्ढे बने हुए हैं ,जो नगर निगम को दिखाई नहीं दे रहा है।और हर रोज दुर्घटनाएं हो रही है।
यह रोड इतनी खराब हो गई है की आने जाने में यदि सावधानी नहीं बरती गई तो कभी भी पानी से भरे गड्ढों में गाड़ी फस या गड्ढे में जाने से पलट भी सकती है। जिसके बाद भी नगर निगम को ध्यान नहीं आ रहा है,आज नगर निगम अनजान बैठी है और सड़क पर बड़े-बड़े भयानक गड्ढे है जिसमे पानी जमा हुआ है,। कभी भी इस रोड की तरफ नगर निगम के आला अधिकारी यदि आते जाते तो यहां पर हो रही समस्याओं को बहुत अच्छे से समझ सकते थे लेकिन इन मार्गों पर कभी भी स्वयं नहीं आते जिसके चलते स्थानीय ठेकेदार रोड में अनियमितता के साथ सारे कार्य मनमानी ढंग से करवाते हैं, जिसके चलते आने वाले कुछ ही महीनों में रोड जर्जर हो गड्ढों में तब्दील हो जाती है।
अगर नगर निगम विकास नहीं करा पा रही है तो यहां के विस्थापितों ने कहां की एनटीपीसी एनसीएल के फंड से कराया जाए रोड निर्माण ।
और अन्य विकास जिससे अच्छी व्यवस्था हो सके। वही नगर निगम के अधिकारी अपने ऑफिस मे ही जमाए बैठे हैं आसन्।
वही विस्थापितों ने कहा नगर निगम की हमें सुविधाएं नहीं चाहिए,अगर इतनी घटिया सुविधा मिलती है तो बिल्कुल नगर निगम की हमें सुविधाएं नहीं चाहिए। आखिर नगर निगम 4 साल में गड्ढा नाली की अच्छी व्यवस्था नहीं करा पा रही है, तो सीधा विस्थापितों को एनटीपीसी द्वारा विकास करने दें।
जबकि उस गड्ढे को लेकर वीडियो न्यूज़ द्वारा खबरें चलाए गई थी, फिर भी नगर निगम को असर नहीं पड़ा।
फिर वहां के विस्थापितों ने सीएम हेल्पलाइन में गड्ढे को लेकर कंप्लेन किया फिर 2 महीने के बाद नाली से निकले कचरे को गड्ढों में डाला गया और बारिश होने पर खेतों में जैसे धान रोपाई होती है उस तरह रोड बनी है। आज उस रोड में गुजरने वाले वाहनों को कीचड़ से फिसल कर बार-बार घायल होने की खबरें आ रही हैं। जो कहीं ना कहीं किसी बड़ी दुर्घटना को आगाज दे सकती हैं।