अनियंत्रित लोडर की टक्कर से ई रिक्शा चालक हुआ घायल,घायल को अस्पताल में कराया भर्ती-आँचलिक ख़बरें-हरिश्चंद्र राजपूत

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 53


:- मामला हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड का है जहां पर बुधवार की शाम एक अनियंत्रित लोडर ने लक्ष्मी बाई तरफ से आ रहे ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया वही टक्कर लगने से ई रिक्शा चालक बीच सड़क में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया बीच सड़क पर रिक्शा चालक के बेहोश होने से सड़क पर लंबा जाम लगने लगा मौके का फायदा भाखर लोडर चालक घायल को रास्ते में छोड़कर लोडर लेकर फरार हो गया वहीं रास्ते से निकल रहे हाथी दरवाजा सभासद अभिषेक सिंह समाजसेवी रोहित सिंह डैनी विक्की वसुनी भदोरिया ने सड़क में बेहोश लेटे रिक्शा चालक हो उठाया और उसे लोगों की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया और रिक्शे को वहीं सड़क किनारे खड़ा करवाया रिक्शा चालक हमीरपुर नगर के ब्रह्मा का डेरा का निवासी जयपाल है

Share This Article
Leave a Comment