सुपौल में हवा पोस्टर वार शुरू-आँचलिक ख़बरें- नजीर आलम के साथ आज़ाद

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 39

https://youtu.be/FfG_T-qf0bA

इलेक्शन आते ही सुपौल में पोस्टर वार शुरू हो गया है सुपौल के लोहियानगर में अब पोस्टर वार शुरू कर दिया गया है इसको लेकर उन्होंने अनुज कुमार आर्य उर्फ लव यादव ने सुपौल के लोहिया नगर में एक पोस्टर लगाया है जिसमें नीतीश कुमार को जवाब तलब किया है जिसमें लिखा है जवाब दो जवाब दो वहीं इस बात को लेकर लव यादव ने कहा है कि आम जनता के साथ अत्याचार लूट फसोट बलात्कार की घटना घट रही है अपराधिक तत्वों बैंक डकैती लुगड़ी कर रही है साथ ही बैंक क्लॉक हर जगह भ्रष्टाचार का आलम बढ़ गया है रोड नालों में 40 से 30 परसेंट घूस लिया जा रहा है इसी के खिलाफ में यह बैनर के माध्यम से हम लोगों ने इस सरकार को जवाब दिया है और सरकार को बताने का काम किया है कि आरजेडी बर्दाश्त नहीं करेगी और आम आवाम इस बिहार के इस बात को बर्दाश्त कभी नहीं करेगी

Share This Article
Leave a Comment