ज़िले की 13 ग्राम पंचायतों में रविवार को Social Audit
झुंझुनूं सामाजिक लेखा परीक्षा जबाबदही एवं पारदर्शिता सोसायटी द्वारा जारी कलेंडर अनुसार ज़िले मेे 15वां वित्त आयोग योजना, मिड डे मिल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन व महात्मा गांधी नरेगा योजना में पंचायत द्वारा करवाए गए कार्यों का Social Audit किया जाएगा।
पांच ग्राम संसाधन व्यक्ति व एक ब्लॉक संसाधन व्यक्ति की Audit Team द्वारा Audit का कार्य किया जाएगा, जिसके लिए जिले में 13 टीमे गठित की गई है। जिला स्तर से 13 अधिकारियों को ग्राम-सभा के लिए प्रभारी भी लगाए जाएंगे। संबंधित पंचायतो के कार्मिक राजकीय अवकाश के दिनो में कार्यालय खुले रख कर Social Audit कार्य में सहयोग करेंगे।
राज्य स्तर, लोकपाल महावीर प्रसाद, सहित जिला स्तर से अनेक अधिकारियों द्वारा पंचायतो के Social Audit कार्य का औचक निरीक्षण भी किया जायेगा। ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी के अनुसार कालियासर, पचेरी कला, पाथडोली, श्योपुरा, सीरियासर कला, टाई, खिरोड़, कोलसिया, कुमावास, थली, लोटिया, मैनपुरा, केड, पंचायतों में 11 से 16 दिसंबर तक सत्यापन का कार्य किया जायेगा।
सीईओ चौधरी के अनुसार ज़िले की 13 ग्राम पंचायतों में रविवार (17/12/2023) को Social Audit ग्राम-सभा का आयोजन किया जाएगा।
उन ग्राम पंचायतों में ग्राम-सभा के सफल आयोजन हेतु ग्राम-सभा के दिन महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों का अवकाशरखा जा कर अगले गुरुवार 21 दिसंबर को अवकाश के दिन श्रमिकों को कार्य दिया जायेगा।
Social लेखा परीक्षा जबाबदही एवं पारदर्शिता सोसायटी जयपुर द्वारा कलेंडर जारी
सामाजिक लेखा परीक्षा जबाबदही एवं पारदर्शिता सोसायटी जयपुर द्वारा कलेंडर जारी करने के बाद जयपुर इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में 5 दिसंबर को आयोजित प्रशिक्षण में जिले के 16 बीआरपी द्वारा भाग नहीं लिए जाने पर ककडेऊ कला, महपालवास, पिलोद, किशोरपुरा, रायपुर अहीरान, सोलाना, उदावास, कलोटा, कांकरिया, तेतरा, मन्ड्रैला, मोरवा, पीपली, खड़खड़ा, लोहार्गल, ककराना, ग्राम पंचायतो मे होने वाला सामाजिक अंकेक्षण कार्य को निरस्त किया गया है।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:UNEP के प्रमुख ने सामाजिक कार्यकर्ता उमा व्यास को बधाई दी