फ्री के राशन के लिए अपनी हक़ की आवाज़ उठाना मत भूल जाना-वरुण गांधी-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 12 at 8.21.05 AM

 

बुधबार को पीलीभीत बहेडी से सांसद वरुण गाँधी अपने संसदीय क्षेत्र बहेडी विधान सभा मे पहुचे कार्यकर्ताओ ने बहेडी के ग्राम कनकपुरी पर जोरदार स्वागत किया वही सांसद वरुण गाँधी ने बहेडी के गाँव राईनवादा मे जनसभा को सम्बोधित किया वरुण गाँधी ने कहा कि मे दूसरे नेताओ के तरह चम्चागिरी नही करता मै एक क्रांतिकारी नेता हूँ पार्टी मे किसी नेता को तो क्रान्तिकारी नेता होना चाहिये मै एक अकेला सांसद हूँ जो आप लोगो के मुद्दे उठाता हूँ आज की राजनीति कुछ नेताओ ने विजनेस बना ली है जीतने के वाद जनता के विकास की बात नही करते अपने विकास करने मे पूरी ताकत लगा देते है क्या इसी को नेता कहते है आज सरकार ने लोगो को नमक तेल आटा चावल दिया मै खुश हूँ लेकिन मेरे भाईओ यह नमक आटा तेल चना लेने मे यह मत भूल जाना कि आप के इंसान हो और हर इंसान को अपने हक की आवाज उठाते रहना चाहिये जब किसानो को मुद्दा था कोई नेता नही बोला मैने किसानो के हक की बात ऊठाई आज देश मे डेड करोड़ नौकारियाँ रिक्त पडी है जिसका बजट भी पास हो गया है मै पूछना चाहता हूँ आखिर वह बजट कहाँ खर्च हो गया जब वेरोजगार युवाओ को नौकारी ही नही दी आज गरीब किसान बैको से लोन लेने के लिये चक्कर कटता रहता है लेकिन उसे लोन नही मिलता है लेकिन बडे बडे उघोगपतियो को मिनटो मे बैक लोन दे देती है आज राष्ट्रीयकृत बैके केवल गाँव केवल 9./. लोगो को ही लोन देती है वाकी गरीब किसान वेरोजगार बैको के चक्कर लगा लगा कर स्वम चक्कर खाँ कर गिर जाता है यह है देश की किसानो को लोन देने की व्यावस्था आज आप चुप बैठ जाओगे तो आगे आपका जीवन बहुत कठिन राह से गुजरेगा सड़क खड़जा तो बनते रहते है और टूटते रहते है लेकिन अगर आपकी आवाज राष्ट्रहित मे नही उठी तो फिर आप जीवित नही मृत हो वरुण गाँधी कभी झूठ नही वोलता देश के असली मुद्दे उठाता है लोगो के हितो की बात करता है मै हिन्दू मुस्लिम की राजनीति नही करता ब्लाक दमखोदा के गाँव बंसत नगर मे वरुण गाँधी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हमे दोवारा गुलामी नही चाहिये एक वार आपके और हमारे पूर्वजो ने इस देश को आजादी दिलाई है मै नही चाहता कि देश पुन: गुलामी की जंजीरो मे बंधे हर वाप का सपना होता है कि मेरा बेटा या बेटी मुझ से भी ज्यादा अपना नाम रोशन करे मै देश हित मे लगातार मुद्दे उठाता रहूगा सांसद वरुण गाँधी के साथ एस डी एम पारुल तरार तहसीलदार बीडीओ बहेडी बीडीओ दमखोदा खाद्य विभाग अधिकारी आदि साथ मे रहे सांसद वरुण गाँधी ने लोगो कि शिकायते भी सुनी जिसे तुरन्त एस डी एम बहेडी को समाधना हेतू आदेशित भी किया सबसे ज्यादा शिकायते राशन विभाग की आई कुछ कार्यकर्ताओ ने पुलिस विभाग की शिकायत की शिकायत सुनकर गाँधी आग बवूला हो गये वरुण गाँधी ने कहा बहेडी मे भ्रष्ट अधिकारियो व भ्रष्ट पुलिस को वक्शा नही जायेगा मेरे क्षेत्र मे भ्रष्ट अधिकारियो के लिये जगह नही भ्रष्ट अधिकारी मेरे क्षेत्र से ट्रांसफर करा ले या फिर कार्यवाही झेलने को तैयार रहे साथ मे रहे सांसद प्रतिनिधि सरदार जैल सिंह कार्यलय प्रभारी अतर सिंह राठौर निजी सांसद मीडिया प्रभारी ढाकन लाल गंगवार गुरविन्दर सिंह आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment