कार्यक्रम में Subhash Chandra ने कहा कि आने वाला 2024 समस्त हल्का नीलोखेड़ी विधानसभा वासियों के लिए खुशियां लेकर आए
निसिंग। गांव यूनीसपुर में नव वर्ष के पावन अवसर पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 220 kv पावर हाउस द्वारा हवन यज्ञ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन Subhash Chandra पहुंचे। क्षेत्र की सुख समृद्धि और शांति के आयोजित इस कार्यक्रम में Subhash Chandra ने कहा कि आने वाला 2024 समस्त हल्का नीलोखेड़ी विधानसभा वासियों के लिए खुशियां लेकर आए।

सभी मेल मिलाप व भाई चारे से रहे। Subhash Chandra ने कहां कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी पर विशेष कृपा बनी रहे।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश व प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास के साथ-साथ उनके हितों का पूरा ख्याल रखती है।
प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक-हरियाणवीं एक के मूलमंत्र पर चलते हुए पूरे प्रदेश का बिना भेदभाव के विकास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा विकास की दृष्टि लगातार आगे बढ़ रहा है। विकास कार्यों की बदौलत हरियाणा की गिनती अब विकसित राज्यों में होने लगी है।
Subhash Chandra ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारा को साकार करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो वादा करती है उसे हर हाल में पूरा करती है।
इस अवसर पर उनके साथ गौरव शर्मा सहायक अभिशाषी अभियंता, शेर सिंह राणा अमूपुर, पवन प्रधान, पूर्व सरपंच बैरसाल गुरनाम,कृष्ण बाकीपुर,सचिन, अमरीक बैरसाल, हरी सिंह युनिसपुर, केवल बैरसाल, रण सिंह, जय कुमार, सोमबीर अहेरिया ,बलबीर पूर्व सरपंच युनिसपुर,राजेंद्र गुलिया अकाउंटेंट,धीरज कांबोज जे ई , राजेश शर्मा जे ई , विजेंदर दहिया जे ई , मनीष शर्मा जी जे ई, दुष्यंत शर्मा जे ई, जीतेंद्र सिंह जे ई, श्रवण जे ई सहित अन्य अन्य मोजूद रहे।
जोगिंद्र सिंह, निसिंग
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Bhupendra Hooda व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कार्यकर्ताओ को दिया जीत का मंत्र