सुपौल जिला के अंतर्गत पिपरा थाना के तेतरा ही गांव एनएच 327 पर कल शाम 6:00 बजे स्कॉर्पियो और बाइक में आमने सामने टक्कर हुई. बाइक में दो लोग सवार थे. उनमें से सचिन कुमार मंडल उम्र करीब 18 वर्ष पिता कालेश्वर मंडल ग्राम गीत राही पोस्ट कटैया गांव थाना पिपरा बाजार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.वही दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसे आनन-फानन सदर अस्पताल सुपौल में भर्ती करवाया गया है. मृतक का शव सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद आम जनता ने कटेया चौक एनएच 327 को किजाम किया. सचिन कुमार के घर वाले को शो सरपंचपति मोहम्मद जहांगीर मुखिया प्रतिनिधि आदि ने अश्वासन दिलवाया की उन्हें इंसाफ मिलेगा. पिपरा ब्लॉक के सीओ साहब ने लिखित में दिया की नियम अनुसार अनुकरण राशि का भुगतान दिया जाएगा॥
सुपौल पिपरा मुख्य मार्ग को घंटों तक जाम किया-आँचलिक खबरे-बाबुल कुमार
