मानिकपुर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मऊ, चित्रकूट: नगर पंचायत कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत रविवार को कूड़ा ढोने का एक वाहन लोकार्पित किया गया। मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि जिससे नगर पंचायत के वाहनों में इस कूड़ागाड़ी के शामिल होने से सफाई अभियान को तेजी मिलेगी। डोर टू डोर कूड़ा इकट्ठा करके यह मुहल्लों में सफाई रखने में मदद करेगी। इस मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारियों से कहा गया कि वे लोगों के घर-घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करें। उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने भी लोगों से अपील की कि वे नगर को साफ रखने में कर्मचारियों का सहयोग करें। अपने आसपास गंदगी न रखें। इससे संक्रामक बीमारियां फैलती हैं। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामआशीष वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान में हर स्तर पर जिम्मेदारी दिखाई जा रही है। इस मौके पर आलोक कुमार शुक्ल, अमित त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।