एटा जनपद की विधानसभा अलीगंज 103 से बसपा प्रत्याशी साऊद अली उर्फ जुनेद मिंया की आज महफूज गार्डन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने आपने प्रत्याशी क़ो चुनाव प्रचार कर चुनाव जिताने की रणनीति तैयार की बही एटा के बसपा पार्टी.के जिलाध्यक्ष बलवीर भास्कर ने कई लोगों को कराया बसपा मे शामिल बहीं बसपा प्रत्याशी का कहना कि हमें सर्व समाज का पूरा सर्मथन मिल रहा है उन्होंने कहा कि पहले की सरकार चाहे वो भाजपा की हो चाहे सपा की हो लोगों पर झूटे मुक्द्दमे और पलायन करना पडा है यही हमारा मुद्दा रहेगे.