CM ने कहा Swachh Bharat Mission का पालन न करने पर होगी सख्त कार्यवाही
इसके पश्चात न्याय मित्र श्री गुप्ता द्वारा शहरी क्षेत्र का सघन निरीक्षण करते हुए जिला कलेक्टर महोदय झुंझुनू के साथ नगर पालिका मंडावा सहित नगर परिषद झुंझुनूं और नगर पालिका नवलगढ़ के सक्षम अधिकारियों की वीसी द्वारा बैठक को भी संबोधित किया गया था और उन्हें Swachh Bharat Mission सहित नगर में स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, अतिक्रमण से मुक्ति, पर्यटन में बढ़ोतरी आदि बिंदुओं पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया था।
इसी के क्रम में न्याय मित्र श्री गुप्ता द्वारा नगर पालिका मंडावा के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। पत्र में बताया कि निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों के प्रति बरती जा रही लापरवाहियों में सुधार की आवश्यकता है।
National Mission की मॉनिटरिंग श्रीमान मुख्यमंत्री जी स्वयं करेंगे
National Mission की मॉनिटरिंग श्रीमान मुख्यमंत्री जी स्वयं कर रहे है। आपको यह जानकारी में होना चाहिए कि दुनिया का विदेशी टूरिस्ट हब में मंडावा 20वें नंबर पर है तथा राजस्थान का नंबर एक पर हैं। जो विदेशी टूरिस्ट यहाँ आने के बाद पूरे राजस्थान की इमेज विदेशों में देता है।
ऐसी स्थिति में आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है आपका कृत्य सरकार एवं न्यायालय के प्रति भी गंभीर नहीं है। मौके पर निरीक्षण के दौरान आयी खामियां देखी गई है। जगह-जगह गंदगी के ढेर पड़े हुए थे।
वार्ड एवं कोलोनियों में गंदे पानी की निकासी कि कोई व्यवस्था नहीं की गई हैं। जानवर मुख्य सडक़ों पर गुम रहे थे। रोड़ लाइटें ज्यादातर बंद थीं। सार्वजनिक शौचालयो की खस्ता हालत है। लिगेसी वेस्ट (पुराना कचरा) का निस्तारण भी चालू नहीं किया गया।
प्लास्टिक भारी मात्रा में फैला हुआ था। एमआरएफ Mission दो साल से बंद कचरा यार्ड में पड़ी जंग खा रही थी। नालियां गंदगी से भरी हुई थी। हवेलियों के संरक्षण हेतु किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जा रहा है। गढ़ के पास सुशील देवड़ा वाली गली जिसमे टूरिस्ट आता जाता है गंदगी का बुरा हाल था। जगह-जगह दुकानों के सामने पानी एकत्रित हो रहा था। सीवरेज लाइन का कार्य घाटियाँ होने से आमजन को भारी शिकायत हो रही है।
पत्र में निर्देश दिये है कि उपरोक्त सभी बिंदुओं पर आगामी 7 दिवस में सुधार कर अपनी रिपोर्ट भेजें तथा जिम्मेवार अधिकारी होने के साथ वक्त निरीक्षण अपनी उपस्थिति देवें तथा स्वच्छता को जन क्रांति का रूप देकर विशेष परियोजन कर विदेशी टूरिस्टों को प्रभावित करने में अपनी भूमिका सकारात्मक निभायें। पत्र मे जिला कलेक्टर महोदय झुंझुनू को भी उचित दिशा निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है।
झुंझुनूं/मंडावा(चंद्रकांत बंका)
Contents
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े : India Development Council द्वारा मनाया जाएगा आनंदोत्सव