लहार अनुबिभाग, के रावतपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बिजोरा के खेतों में 4 गोवंश की संदिग्ध मौत होने की बिजोरा निवासी गौ रक्षा संगठन के बिहारी त्रिपाठी द्वारा गौरक्षा संगठन संस्थापक संतोष चौहान को सूचना दी गई तो संतोष चौहान मौके पर पहुंचे मौके पर देख गया कि 4 गोवंश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है जिसमें 4 गाय एक नंदी मृत मिले मृत गोवंशओ के शब अलग-अलग खेतों में डाले थे संभावना है कि किसी किसान द्वारा फसल पर जहरीली कीटनाशक दवाई छिड़क गई हो या विषाक्त पदार्थ डाला हो जिसके खाने से गोवंशओं की मौत हुई हो या गोवंशओं की मौत का अन्य कोई कारण रहा हो प्रशासन जांच करें और गायों की मौत के कारणों का पता लगाकर गोपालको एवं गायों को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करें संतोष चौहान ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पालतू गाय को दूध निकालने के बाद आवारा ना छोड़ो पुलिस की दंडात्मक कार्रवाई एवं गौ हत्या के महापाप से बचों धर्म सिद्धांत अनुसार गोपालक द्वारा छोड़ी गई गाय यदि भूख प्यास सर्दी गर्मी दुर्घटना का शिकार होकर मरती है तो उक्त गाय की हत्या का महा पाप गोपालक पर आता है जो उसके पूरे परिवार को संकट में ला सकता है