Common Service Center: भितरवार अनुभाग की ग्राम पंचायत बेलगड़ा के नाम से पंजीकृत Common Service Center गांव में ही संचालित न होकर भितरवार नगर में संचालित हो रहा था जिसके कारण बेलगड़ा गांव के ग्रामीणों को सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं और अपने आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिपूर्ति करने में असुविधा हो रही थी तो वहीं गांव में ई केवाईसी का कार्य जो प्राथमिकता के साथ Common Service Center पर किया जाना था।
Common Service Center वाले पैसे कमाने के चक्कर में भूल जाते है जन की समस्याएँ
वह पूरी तरह से नगण्य पाया गया जिसकी जांच पड़ताल तहसीलदार द्वारा की गई तो उक्त Common Service Center गांव में संचालित होते हुए भितरवार में संचालित होता हुआ पाया गया जिस पर गुरुवार की सुबह तहसीलदार धीरज सिंह परिहार द्वारा सील करने की कार्रवाई की गई है।
Common Service Centre शहर में चलाने का मुख्य मकसद अधिक पैसे कमाना होता है भारत सरकार द्वारा ग्रामीणों को अपने आवश्यक दस्तावेजों सहित अन्य शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए शासकीय दफ्तरों के चक्कर न काटना पड़े जिसको लेकर पंचायत स्तर पर Common Service Centre शुरू कराए गए थे, इसी प्रकार भितरवार अनुभाग की ग्राम पंचायत बेलगडा में स्थानीय निवासी राघवेंद्र सिंह रावत पुत्र नरेंद्र सिंह रावत द्वारा ग्राम बेलगडा के नाम से Common Service Centre खोलने का पंजीयन कराकर उक्त सर्विस सेंटर को जायदा मुनाफा कमाने के चक्कर में गांव में न खोल कर भितरवार नगर के वार्ड क्रमांक 3 भितरवार करेरा रोड पर खोल लिया गया था।

तो वहीं दूसरी ओर शासन स्तर से इस समय आधार कार्ड और बैंक खातों सहित अन्य दस्तावेजों में ई केवाईसी का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है लेकिन बैलगडा पंचायत में 728 हितग्राहियों के खातों की ई केवाईसी का कार्य किया जाना था जिसमें से मात्र 30 लोग ही ई केवाईसी करा सके थे।
जब ई केवाईसी का परफॉर्मेंस रिपोर्ट कार्ड गांव का नग्न मिला तो पिछले रोज तहसीलदार धीरज सिंह परिहार ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्होंने सभी से गांव में संचालित Common Service Centre पर ई केवाईसी न कराने का कारण पूछा तब ज्ञात हुआ कि गांव की आईडी पर संचालित कॉमन सर्विस सेंटर भितरवार नगर में संचालित हो रहा है जिसके कारण ई केवाईसी का कार्य नहीं हो पा रहा है।
इस दौरान उन्होंने देखा कि पंचायत के अंतर्गत आने वाले जखबार गांव के 335 हितग्राहियों में से सिर्फ 30 लोग ही ई केवाईसी करा पाए हैं तो वही बेलगड़ा गांव के 393 हितग्राहियों में से किसी की भी ई केवाईसी नहीं हुई है। जिस पर गुरुवार की सुबह तहसीलदार धीरज सिंह परिहार , राजस्व निरीक्षक विकास यादव एवं पटवारी मनोज नरवरिया ने नगर के वार्ड क्रमांक 3 में संचालित बैलगडा गांव के कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक को सख्त हिदायत दी और सर्विस सेंटर को सील करने की कार्रवाई की।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre