उमरियापान पकरिया सड़क निर्माण हेतु तृतीय बार निविदा आमंत्रण की कार्यवाही प्रगतिरत

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – उमरियापान पकरिया सड़क पर चलना होता जा रहा दूभर के संबंध में जानकारी प्राप्त होते ही कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (भ/स) कटनी संभाग जिला कटनी को मामले की जाँच कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के अनुपालन में वस्तुस्थिति की जांच हेतु विभाग द्वारा अवगत गया है कि उमरियापान पकरिया सड़क लम्बाई 2.78 कि.मी. में वी. टी नवीनीकरण हेतु दिनांक 24 फरवरी को व्दितीय बार निविदा आमंत्रित की गई है, जिसे दिनांक 10 मार्च को खोली जानी थी। किन्तु उक्त कार्य हेतु कोई निविदा प्राप्त नहीं हुई है जिसके कारण पुनः तृतीय बार निविदा आमंत्रण की कार्यवाही की जा रही है। निविदा प्राप्त एवं स्वीकृत होने पर ही उमरियापान पकरिया मार्ग का कार्य कराया जायेगा।

Share This Article
Leave a Comment