खेत में गेंदा का फूल लादने गए पिक अप डाला चालक को युवक ने रॉड से पीटकर लहूलुहान किया
रहीमाबाद। थाना क्षेत्र के ससपन मजरे टीकर गांव निवासी राजेन्द्र कुमार ने रहीमाबाद थाने पर ख़ुद के साथ हुई मारपीट की तहरीर दी, राजेन्द्र ने पुलिस को बताया की वह पिकअप डाला चलाता है।
बुधवार सुबह क़रीब चार बजे वह डाला लेकर गहदों रोड पर तरौना मोड़ के निकट से एक खेत में लगे गेंदा के फूल डाले में लादकर लखनऊ मंडी लेकर जाने के लिए गया था जहां एक दूसरा डाला भी खड़ा था।

राजेंद्र ने क्षेत्र के ही तरौना गांव निवासी नफ़ीस के लड़के नाम अज्ञात पर आरोप लगाया है कि वह आया और उसके डाले में रखे रॉड से उसके ऊपर हमला कर दिया और डाले में रखे उन्नीस हजार रुपए लूट लिए।
युवक ने पिक अप डाला चालक को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने बताया की आरोपी ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। राजेन्द्र के आंख के पास चोट आई है। वहीं थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की मामला उनके संज्ञान में है अभी तक की जांच में सिर्फ़ मार पीट की बात सामने आई है,पैसों की लूट का मामला संदिग्ध है, फिर भी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्टर मोहम्मद शाजिल मलीहाबाद लखनऊ
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – विधायिका जयदेवी कौशल ने किया नि:शुल्क दलहन व तिलहन की मिनी किट का वितरण