मो साजिल
गंगा जमुनी तहज़ीब को तार-तार करते अराजकतत्व प्रशासन के लिए सर दर्द,
लखनऊ थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत मंजू टंडन ढाल स्थित राधा ग्राम 444/40 में रहने वाले युवक ने पुलिस को किया खुला चैलेंज।
यही नहीं उक्त युवक ने पोस्ट में अपना पता डालकर क़ानून का उड़ाया मज़ाक ।
सबका साथ सबका विकास नारे की दिखी नंगी तस्वीर प्रशासन मौन।
हिंदू-मुस्लिम एकता की,वीडियो वायरल कर किया तार-तार।
अराजकतत्व युवक की हिन्दू-मुस्लिम टिप्पणी से समाज में भय का माहौल।
इस तरह धार्मिक टिप्पणी करने से एक समाज में आक्रोश का माहौल।
हिदुस्तान की खूबसूरती है गंगा-जमुनी तहज़ीब इसी को खत्म करने में लगे है साम्प्रदायिक संगठन।
आजकल इसी खूबसूरती को खत्म करने में लगे हैं कुछ फ्रेंज जीवी संगठन,
झूठी शोहरत पाने के लिए एक समाज को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं कुछ सम्प्रदायिक तत्व।
वक्त रहते अगर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह पूरे समाज में ज़हर फैला कर समाज को दूषित करने का करेंगे काम।
इस तरह के लोगों पर लगाम लगाने हेतू पुलिस विभाग द्वारा सोशल मीडिया सेल बनाया गया है। परन्तु अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई।