देश को आजादी, सुरक्षा एवं सम्मान दिलाने वाले वीर शहीदों के प्रति सदैव सम्मान की भावना रखनी चाहिए:- जिलाधिकारी

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 26 at 102101 PM

नरेंद्र शुक्ला

आने वाली पीढ़ी के ह्दय में देश प्रेम की भावना जागृत रखने के लिए वीर शहीदों के बारे में बतायें और देश की उन्नति में सहयोग करने हेतु प्रेरित करें:- एम0पी0 सिंह

हरदोई, जुलाई

कारगिल शहीद दिवस में शहीद उद्यान में आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अमर जवान स्मारक पर दीप प्रज्जवलित कर वीर शहीदों की याद में स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करते शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, सीएमओ रोहताश कुमार, सीओ सिटी, होम गार्ड कमांडेट ने पुष्प चक्र अर्पित कर तथा अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, वरिष्ठ पत्रकार अभय शंकर गौड़, समाज सेवा अविनाश कुमार गुप्ता, कारगिल में शहीद शाहाबाद के वीर जवान आबिद की धर्म पत्ती सहित सेवा निवृत्त सैनिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी अमर जवान स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया।WhatsApp Image 2023 07 26 at 102103 PM
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों को कारगिल एवं अन्य युद्वों में अपने प्राणों की आहूति देकर देश को आजादी, सरुक्षा एवं सम्मान दिलाने वाले देश के वीर जवानों एवं उनके पारिवारिक लोगों के प्रति सदैव सम्मान की भावना रखना चाहिए और आने वाली पीढ़ी के ह्दय में देश प्रेम की भावना जागृत रखने के लिए वीर शहीदों के बारे में बतायें और देश की उन्नति में सहयोग करने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शहीद आबिद की पत्नी को सैनिक कल्याण विभाग की ओर से रू0/- 45000 का चेक प्रदान किया। शहीद उद्यान में शहीद स्मारक के खराब हो गये पत्थरों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने नगर पालिका अध्यक्ष श्री मिश्रा से कहा कि स्मारक का पुनः सौंदर््यीकरण कराये और स्मारक की गरिमा बनाये रखने हेतु के चारों ओर लोहे की जाली लगवायें ताकि कोई व्यक्ति व जानवर स्मारक में प्रवेश न कर पायें तथा आजाद भगत सिंह तथा चन्द्र शेखर आजाद की लगी मूर्तियों का भी सौंदर््यीकरण करायें। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक भोला सिंह, श्यामनाथा पांडे, प्रेम सिंह यादव, आरवी सिंह, प्रतीप चन्द्र, जलालुद्वीन, मनोज पाण्डे, संजीव यादव तथा मारूति शो रूम के सुशील कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

Share This Article
Leave a Comment